स्नातकोत्तर सेमेस्टर-I ( सत्र 2022-2024 ) में रिक्त सीटों पर वैसे छात्र/छात्राएँ जो अपना नामांकन अभी तक नहीं ले पाए हैं, वें ऑन स्पॉट राउंड II के अंतर्गत नियमानुसार दिनांक 11/08/2023 पूर्वाहन 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक , नामांकन पोर्टल www.vksuexams.com पर अपनी सीट आरक्षित करेंगे| तत्पश्चात छात्र/छात्राएँ दिनांक 12/08/2023 को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सम्बन्धित विभाग/महाविद्यालय में सायं 05:00 बजे तक अपने कागजातों के भौतिक सत्यापन करा कर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करा लें |
ऑन द स्पॉट एडमिशन क्या है?
- ऑन द स्पॉट एडमिशन यह एक रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग के तरह ही एडमिशन की एक प्रक्रिया है जो मैरिट लिस्ट से नामांकन के बाद बचे हुए सीटों को भरने के लिए किया जाता है। इसके तहत जो सबसे पहले सीट बुक करता है उसका नामांकन होता है।
ऑन द स्पॉट एडमिशन के तहत कौन नामांकन करा सकता है? और कैसे होता है?
- इस नामांकन के तहत वो सभी छात्र-छात्राएं नामांकन करा सकते हैं, जो स्नातकोत्तर PG में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के वेवसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी कॉलेज/विभाग में नामांकन नहीं कराए हैं।
- ऑन द स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे On The Spot Admission-2 वाले लिंक पर क्लिक करें। और आज दिनांक 11-08-2023 सुबह 11:00 बजे से साम 05:00 बजे तक अपने Application No और Date Of Birth से लॉगिन करें, लॉगिन होने के बाद कोई एक कॉलेज सलेक्ट करें जिसमें नामांकन कराना है और उसके बाद सीट लॉक पर क्लिक करके सीट लॉक कर ले एवं उसका प्रिंट भी डाउनलोड करले जिस छात्र-छात्रा का सीट बुक हो जायेगा वो छात्र-छात्रा दिनांक 11-08-2023 से 12-08-2023 साम 05 बजे तक अपने कॉलेज में जाकर पेमेंट कर नामांकन करा सकते हैं।
ऑन द स्पॉट एडमिशन के तहत किस कॉलेज एवं किस विषय में नामांकन हो सकता है?
- जिस विषय से नामांकन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन किए होंगे सिर्फ उसी विषय से किसी भी कॉलेज या विभाग में नामांकन करा सकते हैं लेकिन उस कॉलेज एवं विभाग में सीट खाली होना चाहिए। खाली सीटें देखने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे Check For All Vecant Seats-2 वाले लिंक पर क्लिक करें। एवं जिस विषय का सीट देखना है वो विषय सलेक्ट करें।
अगर कोई छात्र-छात्रा किसी HONS विषय से ग्रेजुएशन पास किया है और उस विषय के अलावे किसी अन्य विषय से नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो वैसे सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन इस वर्ष किसी भी हाल में नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है।
1 Comments