| स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | ||||||
Post Date / Update: | 05-06-2023 | 10:30 PM | ||||||
Short Information : | बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से दिनांक 01-04-2021 से 31-10-2022 के बीच किसी भी डिवीजन से स्नातक पास सभी जाति के छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत Rs 50000/- रु० प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (स्नातक पास) प्रोत्साहन योजनास्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनाshpresult.com | ||||||
Important Dates
| NOTEसभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा| |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ इन्हीं छात्राओं को मिलेगा
जिस छात्रा का रिजल्ट दिनांक 25-04-2018 से 31-03-2021 के बीच जारी हुआ है और वो छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25000/-रु० का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गई हैं वो छात्राएं 31-07-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। जिस छात्रा का रिजल्ट दिनांक 01-04-2021 से 31-10-2022 के बीच जारी हुआ है वो छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की है और किसी कारण वश उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है वो छात्राएं पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या वैसी सभी छात्राएं जो आवेदन करने से वंचित रह गई है वो भी आवेदन कर सकती है 31-07-2023 तक। जो छात्राएं पहले आवेदन कर चुकी हैं उनमें से कुछ छात्राओं का पैसा उनके बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है वैसी सभी छात्राएं अपने आवेदन का स्टेटस एवं बैंक एकाउंट अवश्य चेक कर लें। जिस छात्राओं का पैसा अभी नहीं भेजा गया है उन सभी छात्राओं को अभी अगले एक महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। जो छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी है और ID PASSWORD आने के बाद अभी तक Finalized नहीं की है वो छात्राएं Login करके Finalized अवश्य कर दे नहीं तो पैसा नहीं आएगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुकी सभी छात्राएं एक बार स्टेटस अवश्य चेक करले क्यूंकि कुछ छात्राओं का आवेदन Verify होने के बाद भी कुछ त्रुटि के कारण आवेदन रद्द कर दिया गया है वैसी सभी छात्राओं को पुनः न्यू आवेदन करना होगा। |
Some Useful Important LinksPassing Date 01-04-2021 To 31-10-2022 Last Date : 15-08-2023 | ||||||
Re-Apply Registration | Click Here |
Login For Student | Click Here |
Download Registration Slip | Click Here |
Check For Status | Click Here |
Get User ID After Verification | Click Here |
List Of Eligible Students | Click Here |
List Of Colleges | Click Here |
List Of Courses | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
STUDENT HELP POINT shpresult.com | ||||||
अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है | एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा | आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
|
Some Useful Important LinksPassing Date 25-04-2018 To 31-03-2021 Last Date : 15-08-2023 | ||||||
Apply Registration | Link-1 Link-2 |
0 Comments