Name of Post:

स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Post Date / Update:05-06-2023 | 10:30 PM
Short Information :


बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से दिनांक 01-04-2021 से 31-10-2022 के बीच किसी भी डिवीजन से स्नातक पास सभी जाति के छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत Rs 50000/- रु० प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (स्नातक पास) प्रोत्साहन योजना

स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 

shpresult.com

Important Dates

  • Form Start Date : 28-01-2023
  • Form Last Date : 31-04-2023
  • Re-Apply Last Date : 15-08-2023 Passing Date 01-04-2021 To 31-10-2022
  • Apply Last Date : 15-08-2023 Passing Date 25-04-2018 To 31-03-2021

NOTE

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा|

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ इन्हीं छात्राओं को मिलेगा 

  • छात्रा बिहार की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी डिवीजन से स्नातक पास होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सभी जाति के छात्राओं को मिलेगा।
  • जिस कॉलेज का या जिस विषय का मान्यता प्राप्त नहीं उस कॉलेज के या उस HONS विषय से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
जिस छात्रा का रिजल्ट दिनांक 25-04-2018 से 31-03-2021 के बीच जारी हुआ है और वो छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25000/-रु० का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गई हैं वो छात्राएं 31-07-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

जिस छात्रा का रिजल्ट दिनांक 01-04-2021 से 31-10-2022 के बीच जारी हुआ है वो छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की है और किसी कारण वश उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है वो छात्राएं पुनः  ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या वैसी सभी छात्राएं जो आवेदन करने से वंचित रह गई है वो भी आवेदन कर सकती है 31-07-2023 तक।

जो छात्राएं पहले आवेदन कर चुकी हैं उनमें से कुछ छात्राओं का पैसा उनके बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है वैसी सभी छात्राएं अपने आवेदन का स्टेटस एवं बैंक एकाउंट अवश्य चेक कर लें। जिस छात्राओं का पैसा अभी नहीं भेजा गया है उन सभी छात्राओं को अभी अगले एक महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।

जो छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी है और ID PASSWORD आने के बाद अभी तक Finalized नहीं की है वो छात्राएं Login करके Finalized अवश्य कर दे नहीं तो पैसा नहीं आएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुकी सभी छात्राएं एक बार स्टेटस अवश्य चेक करले क्यूंकि कुछ छात्राओं का आवेदन Verify होने के बाद भी कुछ त्रुटि के कारण आवेदन रद्द कर दिया गया है वैसी सभी छात्राओं को पुनः न्यू आवेदन करना होगा।



Some Useful Important Links

Passing Date 01-04-2021 To 31-10-2022  
Last Date : 15-08-2023
Re-Apply RegistrationClick Here
Login For StudentClick Here
Download Registration SlipClick Here
Check For StatusClick Here
Get User ID After VerificationClick Here
List Of Eligible StudentsClick Here
List Of CollegesClick Here
List Of CoursesClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

STUDENT HELP POINT
shpresult.com
अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |
एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |
आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |
  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा

Some Useful Important Links

Passing Date 25-04-2018 To 31-03-2021  
Last Date : 15-08-2023
Apply RegistrationLink-1      Link-2
Login For StudentLink-1      Link-2
Forget Id and PasswordLink-1      Link-2
Check For StatusLink-1      Link-2
Completed Online Application ListLink-1      Link-2
Payment Done ListLink-1      Link-2
List Of Eligible StudentsLink-1      Link-2
Request To Delete Data From Old PortalLink-1      Link-2