Name of Post:

10वी पास बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2023
Post Date / Update:05-07-2023 | 10:30 AM
Short Information :बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत हर वर्ष मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देती है।

मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 

shpresult.com

Important Dates

  • Form Start Date : 05-07-2023
  • Form Last Date : 20-09-2023

NOTE

 यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है 

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

1) पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

2) छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने विवरण को जाँच लें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: यहाँ Click करें | किसी भी समस्या के मामले में हमें mkuymatric2022@gmail.com पर मेल करें|

3) यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है | Click here to final submit (Finalize) your form

4) Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |

बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत हर वर्ष प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है छात्र-छात्राएं नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी जाति के छात्र-छात्राओं को एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण सिर्फ SC/ST जाति के छात्र-छात्राओं प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।

द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण General/BC/EBC जाति छात्र एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किसी भी जाति के छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाता है।


Sl. No.CategoryGenderDivisionScholarship Amount
1.GEN/BC/EBC/SC/STBoys/Girls1stRs. 10000/-
2.SC/STBoys/Girls2ndRs. 8000/-
3.GEN/BC/EBCBoys/Girls2ndNA
4.   GEN/BC/EBC/SC/ST            Boys/Girls3rdNA



Some Useful Important Links

Apply RegistrationClick Here 
Login For StudentClick Here
List Of Eligible StudentsClick Here
Check For StatusClick Here
Get User ID After VerificationClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here