सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। 1) पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें | 2) छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने विवरण को जाँच लें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: यहाँ Click करें | किसी भी समस्या के मामले में हमें mkuymatric2022@gmail.com पर मेल करें| 3) यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है | Click here to final submit (Finalize) your form 4) Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted. बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है | |
1 Comments