Name of Post:

स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Post Date / Update:28-06-2023 | 10:30 PM
Short Information :


बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से दिनांक 01-04-2021 से 30-09-2023 के बीच किसी भी डिवीजन से स्नातक पास सभी जाति के छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत Rs 50000/- रु० प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (स्नातक पास) प्रोत्साहन योजना

स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 

shpresult.com

Important Dates



  • Form Start Date : 08-12-2023
  • Form Last Date : 31-12-2023


NOTE

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा|

महत्वपूर्ण सूचना

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए दिनांक 01-04-2021 से 30-09-2023 तक स्नातक पास छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही वैसे कॉलेज जिनका मान्यता प्राप्त नहीं था और अब मान्यता प्राप्त हो चुका है उनका भी रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी रिजल्ट 30-10-2023 तक अपलोड करने के लिए पत्र जारी किया गया था।
  • जिस छात्रा का रिजल्ट दिनांक 01-04-2021 से 31-03-2023 के बीच जारी हुआ है, और वो छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की है और किसी कारण वश उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है, वैसे सभी छात्राओं को पुनः ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है।
  • जो छात्राएं पहले आवेदन कर चुकी हैं उनमें से कुछ छात्राओं का पैसा उनके बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है वैसी सभी छात्राएं अपने आवेदन का स्टेटस एवं बैंक अकाउंट अवश्य चेक कर लें। जिस छात्राओं का पैसा अभी नहीं भेजा गया है वैसी सभी छात्राएं कुछ दिन इंतजार करें बहुत जल्द पैसा भेज दिया जाएगा, जिन छात्राओं का भुगतान असफल हुआ है, वो सभी अपना आधार जल्द से जल्द बैंक अकाउंट से सीडेड कराये, ताकि दुबारा से भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ इन्हीं छात्राओं को मिलेगा

  • छात्रा बिहार की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी डिवीजन से स्नातक पास होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सभी जाति के छात्राओं को मिलेगा।
  • जिस कॉलेज का या जिस विषय का मान्यता प्राप्त नहीं उस कॉलेज के या उस HONS विषय से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात

  1. स्नातक पास मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र (बिहार का होना चाहिए)
  4. बैंक पासबुक (आधार से सीडेड होना चाहिए और छात्रा के नाम का होना चाहिए तथा अकाउंट किसी भी व्यक्ति से जॉइंट नहीं होना चाहिए)
  5. मोबाइल नंबर
  6. Email id
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का लाभ लेने वाली सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि उपरोक्त सभी आवश्यक कागजात को तैयार रखें एवं कागज़ में किसी भी तरह की कोई त्रुटि हो तो उसे जल्द से जल्द सुधार करा ले।



Some Useful Important Links

Passing Date 01-04-2021 To 30-09-2023  
Last Date : Coming Soon
Apply RegistrationClick Here
Login For StudentClick Here
Download Registration SlipClick Here
Check For StatusClick Here
Get User ID After VerificationClick Here
List Of Eligible StudentsClick Here
List Of CollegesClick Here
List Of CoursesClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here